Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:54 PM IST
पहले चरण की वोटिंग के बाद राजनीति में प्रचार अभियान जोरो पर है। इस बीच पीएम मोदी शनिवार तामिलनाडु में दो रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम मोदी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के थेनी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी भ्रष्ट मिल कर मोदी को हटाने में जुटे हुए है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले डीएमके सुप्रीमो ने 'नामदार' को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, जब कोई भी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था, यहां तक कि उनके 'महामिलावटी' दोस्त भी नहीं।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा देश से धोखा देने वाले पकड़े जाएंगे। ये आपका चौकीदार देश की सुरक्षा और आपके लाभ के लिए काम रहा है। हमने मिनट ग्रेज और ब्रांडग्रेज का काम किया। हमने मधुराई से तेजस ट्रेन जोड़ा है।
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं महान एमजीआर और जयललिता जी को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत के इन दो प्रतिष्ठित नेताओं पर गर्व है जो गरीबों के लिए जीते और काम करते थे। इसके बाद पीएम मोदी रामानाथपुरम में रैली करेंगे। इसके बाद पीएम दोपहर २ बजकर २० मिनट पर कर्नाटक के मेंगलुरु में होंगे और शाम ४ बजकर ४५ मिनट पर बेंगलुरू में।
बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा की २८ सीटें पर वोटिंग होनी हैं। वहीं मध्य कर्नाटक की १४ सीटों के लिए मतदान १८ अप्रैल को होगा। बाकी १४ सीटें तटीय व उत्तरी क्षेत्र में हैं, जहां २३ अप्रैल को मतदान होना है। सभी सीटों के लिए मतगणना २३ मई को होगी।
...