आकाश विजयवर्गीय पर फूटा पीएम मोदी का गुस्सा, कहा बेटा किसी का भी हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:24 AM IST


आकाश विजयवर्गीय पर फूटा पीएम मोदी का गुस्सा, कहा बेटा किसी का भी हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए

मध्य प्रदेश में आकाश विजयवर्गीय द्वार निगमकर्मी की पिटाई को लेकर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
Jul 2, 2019, 1:03 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे द्वार निगमकर्मी की पिटाई मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई है। संसद के मौजूदा सत्र के दौरान संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने  सख्त लहजे में कहा कि 'ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। मैं इसलिए खून-पसीना नहीं बहा रहा कि किसी का बेटा होने पर कोई मनमानी करे. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।  बेटा चाहे किसी का भी हो, उसे कुछ भी मनमानी करने की छूट नहीं है।

बता दें कि ६ जून को इंदौर नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने गई थी और इसी दौरान वहां रह रहे लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद विधायक आकाश वहां पहुंचे। काफी देर तक निगम के अधिकारियों के साथ बहस करने के बाद बल्ले से अधिकारियों की पिटाई कर दी।

इस मामले में आकाश विजयवर्गीय सहित ११ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत ने उन्‍हें  जमानत दे दी। हालांकि जेल से रिहा होने के बाद उन्‍होंने कहा, 'मुझे किसी तरह का कोई पछताछा नहीं है। उस वक्‍त जो परिस्थितियां थीं, उसके अनुसार मैंने वही किया जो सही था।'

...

Featured Videos!