अब बिंदी के पैकेट पर भी पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:40 PM IST

अब बिंदी के पैकेट पर भी पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

पीएम मोदी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।दरसल पारस फैंसी बिंदी नाम की कंपनी ने बिंदी के पैकट पर पीएम मोदी की तस्वीर छापी है इसके साथ ही पैकेट के ऊपर बीजेपी का चुनावी चिन्ह कमल का फूल छपा हुआ है।
Mar 30, 2019, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे है। इतना ही नहीं भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले नेता भी बन चुके है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपना दबदबा कामय किया हुआ है। इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। दरसल पारस फैंसी बिंदी ने अपना नया प्रोडक्ट लांच किया है इसमें बिंदी के नए पैकेट के ऊपर पीएम मोदी का चेहरा लगाया है। मार्केट में आते ही ये तस्वीरें चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बिंदी के पैकेट के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है और पैकेट के ऊपर बीजेपी का चुनावी चिन्ह कमल का फूल छपा हुआ है। इसके साथ में 'फिर से मोदी सरकार' का स्लोगन लिखा हुआ है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई (मार्क्सिस्ट) सांसद मोहम्मद सलीम ने इस बिंदी की तस्वीरें अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा- तो पेटीएम ब्रांड अंबैसेडर अब पारस फैंसी बिंदी के भी ब्रांड अंबैसेडर बन गए हैं। साथ में हैशटेग लगाकर लिखा- #ModiHaiTohMumkinHai. बिंदी पैकेट में ये भी लिखा गया है फिर से मोदी सरकार (Modi Once Again)

बहरहाल इस तरह की चीजें आम चुनाव के दौरान पहली बार देखने को नहीं मिल रही हैं। इससे पहले साड़ियों  और कई जगहों पर वैडिंग कार्ड में भी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी को वोट देने की अपील की जा चुकी है। गौरतलब है कि १७वे लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान ११ अप्रैल को होना है। सातवां और अंतिम चरण का मतदान १९ मई को होगा। आम चुनाव के परिणामों की घोषणा २३  मई को होगी।

...

Featured Videos!