पीएम नरेंद्र मोदी का 68वां जन्म दिन आज, वाराणसी में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:15 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी का 68वां जन्म दिन आज, वाराणसी में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट कर उन्हे दीर्घायु और अनेक वर्षों तक राष्ट्र की सेवा हेतु शुभकामनाएं दी।
Sep 17, 2018, 9:48 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन पर बधाई दी।  सुबह से ही ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाईयां दी जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, राष्ट्रसेवा के लिए ईश्वर से आपके उत्तम स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

इस दिन को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। जहां वो 500  करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी के नरउर गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्कूली छात्रों से मुलाकात और बात करेंगे, इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे।

इस दौरान वो विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमें अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, नागपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र और रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑप्थेल्मोलाजी का भी वो शिलान्यास करेंगे। मंगलवार शाम को ही प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आएंगे।

...

Featured Videos!