पीएम मोदी का आज झारखंड और ओडिशा दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:09 AM IST

पीएम मोदी का आज झारखंड और ओडिशा दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी शनिवार को झारखंड और ओडिशा के दौरे पर हैं। यहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोनों राज्यों को आज लगभग 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे  
Jan 5, 2019, 11:45 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और ओडिशा के दौरे पर हैं। इन दोनों राज्यों में आज प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी झारखंड में  उत्तर कोयल (मंडल बांध) परियोजना और कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली के पुनरुद्धार की नींव रखेंगे। उसके बाद वो ओडिशा के दौरे पर जाएंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि झारखंड के मेदिनीनगर में प्रधानमंत्री उत्तर कोयला (मंडल डैम) परियोजना समेत 6 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनकी लागत 25,202 करोड़ रुपए होगी। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

-सोन नहर पाइप लाइन सिंचाई योजना
-उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना
-बतेर वीयर योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य-
-बायीं बांकी जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य-
-अंजनवा जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य-
-ब्राह्मणी सिंचाई योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य

झारखंड दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा का दौरा भी करेंगे इस दौरान यहां लगभग 3,318 करोड़ रुपए की राजमार्ग  परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी यहां 200 किलोमीटर की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इस परियोजना के तहत चार बायपास, तीन फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, 12 बड़े पुल, 50 छोटे पुल और 34 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।

...

Featured Videos!