Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:00 AM IST
नए साल का जश्न देश ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को मुबारकबाद दी हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत भारत के अन्य शहरों में रात के बारह बजते ही आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए साल के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2018 में सभी देशवासियों और पूरे विश्व समुदाय के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और उल्लास का संचार होता रहे।
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देश की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है, 'सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नए साल के मौके पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी को 2018 की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि ये साल सभी के जीवन में खुशियां, उन्नति, अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के बीच नया साल मनाया है। उन्होंने उत्तराखंड में चीन से लगी सीमा पर आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों का दौरा किया।
दुनियाभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दस्तक दी। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी की गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हुआ।
...