Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:07 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए नेपाल पहुंच चुके है। पीएम के दौरे की शुरुआत जनकपुर से हुई है। इस दौरान जनकपुर के विमान स्थल पर नेपाल के रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल और प्रदेश नंबर-दो के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि चार वर्ष के शासन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी नेपाल यात्रा है। बता दें कि स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया।
चार वर्ष के शासन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी नेपाल यात्रा है। बहरहाल पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे जहां नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने उनका स्वागत किया। सूत्रों की माने तो जानकी मंदिर के गर्भगृह में जाकर प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट पूजा-अर्चना करेंगे।
पूजा अर्चना के बाद दोनों ही देश के प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से रामायण सर्किट का उद्घाटन करेंगे और अयोध्या-जनकपुर बस सेवा का शुभारंभ भी करेंगे।
जानकारी के लिए रामायण सर्किट भारत के "स्वदेश दर्शन स्कीम" के तहत 13 पर्यटक सर्किट में से एक है। वैसे जानकारो की माने तो प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक होगा। इस दौरान कोई राजनीतिक समझौता नहीं होगा।
...