पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ि‍यों ने पीएम नरेंद्र मोदी से की भेंट

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:21 AM IST

पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ि‍यों ने पीएम नरेंद्र मोदी से की भेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 के एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं से मिलकर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्‍होंने विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में खिलाडि़यों द्वारा पदक जीतने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की.
Oct 17, 2018, 3:00 pm ISTNationAazad Staff
Asian Para Games
  Asian Para Games

जकार्ता (इंडोनेशिया) में हुए पैरा एशियाई खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 पदक हासिल किए, इसमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य शामिल हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत की दिव्यांग टीम पदक तालिका में 9वें स्थान पर रही. शनिवार को इन खेलों का समापन हुआ. स्‍वदेश लौटने के बाद भारत के इन दिव्‍यांग खिलाड़ि‍यों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से उनके निवास पर भेंट की. इस अवसर पर  केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 के पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेताओं से मिलकर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्‍होंने विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में खिलाडि़यों द्वारा पदक जीतने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की. खिलाडि़यों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी की सफलता में उनके मनोबल की अहम भूमिका रही है.उन्होंने वैश्विक स्‍तर पर भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने में इन खिलाड़ि‍यों के योगदान को सराहा.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री  डॉ. थावरचंद गेहलोत ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्‍हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप लोग देश के असली आइकन हो. यह सफर आसान नहीं था क्योंकि आप लोगों ने जीवन में काफी बाधाओं का सामना किया है. कइयों ने हार मान ली होगी लेकिन आपने नहीं मानी. इससे आपकी प्रतिबद्धता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों को सरकार का पूरा समर्थन हासिल है और सरकार उनमें तथा सक्षम खिलाड़ियों में फर्क नहीं करती.

...

Featured Videos!