Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:26 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वे आज कोलकता पहुंच चुके है। कार्यक्रम में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी शामिल होंगी। प्रधानमंत्री आज शेख हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक 'बांग्लादेश भवन' का उद्घाटन करेंगे और वहां एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर उपसंभाग में स्थित शांतिनिकेतन में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस समाहरो में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। इस समाहरोह में बांग्लादेश भवन में रवींद्रनाथ ठाकुर की साहित्यिक रचनाओं के अलावा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और उसमें भारत की भूमिका से जुड़ी किताबें एवं तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी।
कुलपति के मुताबिक पिछले चार दशकों में पहली बार राज्य का कोई मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में शामिल होगा। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के प्रधानमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम समाहरोह के खत्म होने के बाद दोपहर एक बजे बैठक करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंण के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह सिंदरी में केंद्र एवं राज्य सरकारों की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
...