केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, स्मृति ईरानी से लिया गया सूचना प्रसारण मंत्रालय

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:28 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, स्मृति ईरानी से लिया गया सूचना प्रसारण मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात केंद्रीय मंत्रिमंडल में किया फेरबदल, स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से किया दूर।
May 15, 2018, 8:29 am ISTNationAazad Staff
Smriti Irani
  Smriti Irani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात एक बार फिर से अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है। जिसमें कई मंत्रियों की हेरा फेरी की गई है। स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राज्यवर्धन राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

बता दें कि स्मृति पिछले दिनों मंत्रालय के कामकाज और फेक न्यूज कानून लाने पर विवाद में घिर गई थीं। इसके बाद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने में भी विवाद उठ गया, जिस पर राष्ट्रपति को सफाई देनी पड़ी थी। बहरहाल यह दूसरा मौका है जब स्मृति ईरानी से कोई प्रमुख मंत्रालय वापस लिया गया है। इसके पहले उनसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस ले लिया गया था तथा उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था।  वह कपड़ा मंत्री बनी रहेंगी

गौरतलब है कि अरुण जेटली गुर्दा प्रत्यारोपण के कारण कामकाज की स्थिति में नही है। इस लिए कुछ समय के लिए उनके काम काज को पीयूष गोयल देखेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

वहीं एस.एस. आहलुवालिया को पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री के प्रभार से हटाकर इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया है। अल्फोंस कन्ननथानम को इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।  गौरतलब है कि राठौर इससे पहले सूचना प्रसारण राज्यमंत्री थे।

...

Featured Videos!