पीएम मोदी ने दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का किया उद्घाटन

Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 10:49 AM IST

पीएम मोदी ने दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस बॉर्डर भारत-नेपाल पेट्रोलियम पाइपलाइन का मंगलवार को उद्घाटन किया।
Sep 10, 2019, 3:15 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी और अमलेखगंज (नेपाल) के बीच पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस पाइपलाइन का उद्घाटन किया है। गौरतलब है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन है। 

उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम ने कहा, 'यह काफी संतोष की बात है कि दक्षिण एशिया का पहला क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का काम रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया। यह अपने अपेक्षित समय से आधे में ही तैयार हो गया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इसका श्रेय आपके नेतृत्व, नेपाल सरकार के समर्थन और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है। २०१५ में आए विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया तो भारत ने पड़ोसी और करीबी दोस्त के रूप में सहयोग के लिए उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाया था। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे संयुक्त सहयोग के कारण नेपाल के गोरखा और नुवाकोट जिलों में फिर से घर बनाए गए हैं।

...

Featured Videos!