Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:13 PM IST
विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया का दौरा किया जहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी को राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने समुद्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समेत कुल 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए 30 दिनों के लिए नि:शुल्क वीजा की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत में रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी निवेश हो रहा है।
भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व लगभग 300 बिलियन डॉलर से बढ़कर 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। उन्होंने ये भी कहा कि इंडोनेशिया समेत 163 देशों के लोगों को ई-वीजा की सुविधा दी गई है. ई-वीजा पर भारत आने वाले टूरिस्टों की संख्या में करीब-करीब 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2025 तक द्वपक्षीय व्यापार को 50 बिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाने के लिए अपने प्रयास दोगुना करेंगे
...