Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:27 AM IST
इस स्वतंत्रता दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की जनता को संबोधित करेंगे और इस मौके पर गूगल और यूट्यूब पर पीएम के भाषण का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा। इसे पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने डिजिटल क्षेत्र में अपना प्रसार बढ़ाने के लिए गूगल और यूट्यूब के साथ करार किया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश यह है कि पीएम के भाषण को अधिक से अधिक लोग के बीच पहुंचाया जा सके। हालांकि इस तरह की यह शुरुआत देश में पहली बार की जाएंगी जब भारत के पीएम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आवाम को संबोधित करेंगे और उसका लाई टेलिकास्ट गूगल और यूट्यूब के सहारे मोबाईल, टेब व लैबट पर देखा जा सकेगा।
गूगल ने इस तरह का कार्यक्रम सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दौरान किया था जिसे काफी सराहा गया था।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे देखे पीएम मोदी का लाईव प्रसारण -
15 अगस्त को आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर गूगल में जाकर केवल Independence Day टाइप करना होगा और आपकी स्क्रीन पर पीएम मोदी का पूरा भाषण लाल किले से लाइव प्रसारित होगा।
हालांकि पहले पीएम मोदी के लाइव भाषण के लिए दूरदर्शन के यूट्यूब पेज पर जाना पड़ता था, लेकिन इस बार गूगल पर एक सिंपल सर्च आपको खुद दूरदर्शन के लाइव यूट्यूब विंडो पर ले जाएगी।
...