Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:57 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही ६ किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने आज जामनगर में बने गुरु गोविंद सिंह अस्तपाल और पी.जी होस्टल का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने जामनगर के प्रदर्शनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, देश सहमत है कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप सेना जो कहती है उस पर विश्वास नहीं करते हैं? हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।
वहीं पीएम मोदी ने कहा, 'सरदार सरोवर बांध से गुजरात के लोगों को काफी राहत मिली है। यह परियोजना पहले की राज्य सरकारों और विभिन्न तिमाहियों से प्रतिकूलताओं की उपेक्षा के बावजूद पूरी हुई थी। मैं निश्चित था कि मैं 'टैंकर राज' को गुजरात में ले जाने की अनुमति नहीं दे सकता।’
उन्होंने कहा कि हमने पानी की समस्या को लंबे समय तक झेला है, ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पानी की हर एक बूंद का सही इस्तेमाल करें। इससे हमारे आज और आने वाली पीढ़ी को लाभ पहुंचेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये योजना किसानों को बेहद लाभ पहुंचाएगी। यह किसानों के कल्याण के लिए एक दीर्घकालिक और व्यापक प्रयास है। बता दें कि सरदार धाम के १००० करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
...