तमिलनाडु: नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने दक्षिण में दिया गंठबंधन का संकेत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:32 AM IST


तमिलनाडु: नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने दक्षिण में दिया गंठबंधन का संकेत

लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी तेज होती जा रही है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दक्षिण में गठबंधन को लेकर कहा कि एनडीए में नई पार्टियों के लिए हमेशा से ही दरवाजे खुले हैं।
Jan 10, 2019, 2:58 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण में अन्य पार्टियों के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा ही खुले हुए है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल किया, तब भी हमने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चलाना पसंद किया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 20 साल पहले अटल जी ने भारतीय राजनीति में सफल गठबंधन राजनीति की एक नई संस्कृति की शुरुआत की थी। भाजपा ने हमेशा अटल जी द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण किया है। पीएम ने अपने संवाद में कहा कि मजबूत एनडीए विश्वास का मामला है ये कोई मज़बूरी नहीं है। 

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल तमिलनाडु में ही 47 लाख शौचालय बनाए गए हैं। 29 लाख महिलाओं का बीते 4 सालों में धुआं रहित चूल्हे का सपना पूरा हुआ है। यह सपना उज्जवला योजना के जरिए पूरा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कई लोग सोचते हैं कि कांग्रेस की सबसे बड़ी विफलता अर्थव्यवस्था और उनके भ्रष्टाचार के कुप्रबंधन में थी। लेकिन उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों को भी गहरी क्षति पहुंचाई। दशकों से, उन्होंने रक्षा क्षेत्र को दलालों और बिचौलियों का अड्डा बना दिया था।

...

Featured Videos!