शंगरी-ला डायलॉग में पीएम मोदी संबोधन कहा, चीन और भारत मिल कर काम करें तो बेहतर हो सकता है दुनिया का भविष्‍य

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:00 PM IST


शंगरी-ला डायलॉग में पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, चीन और भारत मिल कर काम करें तो बेहतर हो सकता है दुनिया का भविष्‍य

भारत और चीन के संबंधों से एशिया और दुनिया का भविष्‍य बेहतर होगा - पीएम मोदी
Jun 2, 2018, 10:52 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के शांगरी ला डायलॉग को संबोधित करते हुए कहा कि  हजारों सालों से भारतीय पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं, सिर्फ सूरज को देखने के लिए नहीं, बल्‍कि ये प्रार्थना करने को भी कि सूरज की रोशनी पूरे विश्‍व में फैले। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र का विकास दुनिया को प्रभावित करेगा।

भारत और चीन कई मुद्दों पर बात करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए बेहद समझदारी और परिपक्वता का परिचय दिया है। हमारा मुख्य मिशन 2022 तक भारत को न्‍यू इंडिया में बदल देना है। यह युग अंतर-निर्भरता पर आधारित है। हमारी तकदीर और असफलताएं आपसी सहयोग पर निर्भर करती है।कोई भी राष्ट्र अकेले खुद को आकार नहीं दे सकता, न ही खुद को सुरक्ष‍ित रख सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आपसी दुश्मनी एशिया को पीछे की ओर लेकर जाएगी, जबकि एशिया में आपसी सहयोग नई शताब्दी को आकार देगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसी दुनिया है जो हमसे इस बात का आह्वान करती है कि हम बंटवारे और प्रतिस्पर्धा से ऊपर ऊठकर एक साथ मिलकर काम करें।

पूर्व वैदिक काल से ही भारतीय चेतना में महासागरों की एक महत्वपूर्ण जगह थी। हिंद महासागर ने भारत के अधिकांश इतिहास को आकार दिया है. और अब हमारे भविष्‍य की चाभी भी इसके पास है।

...

Featured Videos!