Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:23 AM IST
प्रयागराज में आज से कुंभ मेले का आयोजन शुरु हो गया है। आस्था के पर्व कुंभ में आज करोड़ों की तादार में लोग गंगा और संगम में डुबकी लगा रहे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को ट्वीट कर कहा है कि प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले की सुरक्षा को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए है। मेले की सुरक्षा में करीब 20,000 से 22,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं| इसके साथ ही 80 बटालियन पैरामिलिट्री, रैपिड ऐक्शन फोर्स, फायर सर्विस, एंटी टेरर स्क्वॉयड, नैशनल सिक्योरिटी गार्ड और एरियल स्निपर्स की भी तैनाती की गई है|
जानकारों की माने तो संगम पर तैनात पुलिसकर्मी तीर्थयात्रियों को 41 सेकेंड से ज्यादा समय के लिए डुबकी नहीं लगाने देंगे| बताया जा रहा है कि यदि इससे ज्यादा समय के लिए संगम पर लोगों को डुबकी लगाने की इजाजत दी जाती है तो भगदड़ होने का खतरा बढ़ सकता है| यहां हर एक दिन के लिए अलग-अलग योजना तैयार की गई है| तीर्थयात्रा के लिए जरूरी हर एक चीज की तैयारी पूरी कर ली गई है।
...