इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने सबसे पॉपुलर नेता

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:38 PM IST

इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने सबसे पॉपुलर नेता

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के कुल 15.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Dec 6, 2018, 12:20 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चहीते नेता के रूप में एक बार फिर से करोड़ो लोगों के दिलों में जगह बना ली है। नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के कुल 15.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ये लिस्ट टिप्लोमेसी द्वारा जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दूसरे नंबर पर है इनके 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है इनके 10. 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहे हैं। इंस्टाग्राम के साथ साथ ट्वीटर पर भी इनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ो में है। जुलाई महीने में पीएम मोदी के ट्वीटर पर 4.2 करोड़ फॉलोअर्स थे। ट्वीटर पर सबसे ज्यादा फॉलों किए जाने वाले नेता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे जिनके फॉलोवरस की संख्या (5.2 करोड़) थी।

साल 2017 में हुई भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर सबसे पसंदीदा तस्वीर बन गई है। जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा लाइक औक कमेंट्स किया है। वर्तमान में इस तस्वीर पर 18 58, 838 मिलियन लाइक और 10.7 हजार कमेंट्स किए गए हैं। ये तस्वीर 20 दिसंबर 2017 को पोस्ट की गई थी।

...

Featured Videos!