Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:00 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के गुरुवायूर में है, जहां उन्होंने प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर में पारंपरिक परिधान में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने गुरुवायुर मंदिर में तुलाभारम रस्म की। इस रस्म में कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया। पूजा अर्चना के दौरान यहां उनका वजन कमल के फूलों से तौला गया। बता दें कि इसके लिए ११२ किलो कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया। गुरुवायूर में पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पुलिस कर्मियों और डॉग स्क्वायड की पर्याप्त तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजम किए गए है।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम आज यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा राहा है कि पीएम गुरुवयूर में योजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते है। जानकारों की माने तो सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आज कोचिन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद ९ जून यानी की रविनार को पीएम तिरुपति का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि पिछली बार पीएम जब तिरुपति आए थे तो उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया था।
मंदिर की विशेषता -
गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो हिंदू देवता गुरुवायुरप्पन को समर्पित है, जो केरल के गुरुवायूर शहर में स्थित है। यह केरल के हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है और अक्सर इसे भुलोका वैकुंठ के रूप में जाना जाता है, जो पृथ्वी पर विष्णु के पवित्र निवास के रूप में है। गुरुवायुर मंदिर के प्रमुख देवता विष्णु हैं, जिन्हें उनके अवतार कृष्ण के रूप में पूजा जाता है।
...