Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 09:41 AM IST
अंग्रेजी हुकुमत की नींव हिलाने वाले भारतीय क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की आज १३३वीं जयंती मनाई जा रही है। आज संसद भवन में उनको तमाम नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वीर सावरकर की जयंति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह और हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सावरकर ने बहुत से लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि वीर सावरकर की जयंती पर हम उनको नमन करते हैं। वीर सावरकर ने भारत को मजबूत बनाने के लिए असाधारण साहस, देशभक्ति और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उनकी प्रेरणा से देशवासियों ने खुद को राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर लिखा - वीर सावरकर जी एक महान क्रांतिकारी, चिंतक, दूरदर्शी व ऐसे अद्वितीय राजनेता थे जिन्होंने करोड़ों लोगों के हृदय में उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति का दीप प्रज्ज्वलित किया।ऐसे प्रखर राष्ट्रभक्त, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनुकरणीय युगदृष्टा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
वहीं हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने ट्वीट कर लिखा कि महान क्रान्तिकारी, चिन्तक एवं ओजस्वी वक्ता वीर सावरकर जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता विनायक दामोदर 'वीर' सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी व समाज सुधार के लिए वीर सावरकर जी ने अभूतपूर्व योगदान देकर भारत के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया है।
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म २८ मई, १८८३ को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। वह बाद में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के रूप में प्रसिद्ध हुए। वह एक क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी थे। वह एक राजनेता के साथ साथ वकील और लेखक भी थे। ८२ साल की उम्र में २६ फरवरी १९६६ में उनका नधन हो गया।
...