Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:19 AM IST
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वो अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही रोड शो में भी शिर्कत करेंगे। छह दिन के दौरे पर आए बेंजामिन नेतन्याहू पहली बार गुजरात का दौरा करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू और अनकी पत्नी के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचें के बाद उनके स्वागत में रोड शो आयोजित किया गया है। इस रोड शो को खास बनाने के लिए सड़क किनारे तकरीबन 50 मंच तैयार किए गए हैं, जहां देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोग इनका स्वागत करेंगे। साथ ही भारत में रहने वाले यहूदी लोग भी नेतन्याहू का अभिनंदन करेंगे। यहां से दोनों प्रधानमंत्री साबरमती के गांधी आश्रम जाएंगे।
14 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री कीसुरक्षा के लिए भारत और इजरायली सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। एक किलोमीटर की परिधि को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।रास्ते में बनाए गए स्टेज पर तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें गुजरात की संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा।
...