आज से तीन अफ्रीकी देशों के दौरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Tuesday, Mar 04, 2025 | Last Update : 02:54 AM IST

आज से तीन अफ्रीकी देशों के दौरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सबसे पहले रवांडा के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी।
Jul 23, 2018, 12:56 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Mod
  Narendra Mod

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन अफ्रीकी देशों की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। पांच दिनों की इस यात्रा में वे रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले रवांडा का दौरा करेंगे। ये पहला ऐसा मौका है जब भारत की तरफ से पहली बार कोई प्रधानमंत्री रवांड़ा के दौरे पर है।

रवांडा में प्रधानमंत्री वहां की राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना 'गिरिंका' (प्रति परिवार एक गाय) पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसे व्यक्तिगत रूप से रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे द्वारा शुरू किया जाएगा। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री 200 गाय को दान में देंगे। युगांडा में प्रधान मंत्री मोदी युगांडा की संसद में एक मुख्य भाषण देंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री के द्वारा पहली बार होगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 24 से 25 जुलाई तक युगांडा दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफ्रीका भारत की विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री की रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा अफ्रीकी महाद्वीप के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी।  इसके साथ ही मंत्रालन ने बयान में कहा, भारत की विदेश नीति में अफ्रीका को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है।

...

Featured Videos!