बंगाल में गरजे पीएम मोदी, ममता पर साधा निशाना

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:35 PM IST


बंगाल में गरजे पीएम मोदी, ममता पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में चुनावी जनसभाएं कर रहे है। इस बीच उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि दीदी बौखला गई हैं, जय श्रीराम कहने वालों को जेल में डाल रहीं।
May 6, 2019, 4:00 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के तामलुक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मैं फैनी तूफान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करना चाहता था, लेकिन अहंकारी स्पीड ब्रेकर दीदी ने दो बार मेरा फोन नहीं उठाया। दीदी बौखला गई हैं, जय श्रीराम कहने वालों को जेल में डाल रहीं है। पीएम वे कहा कि मैं अभी ओडिशा से फेनी से हुए नुकसान का जायजा लेकर यहां आया हूं। यहां पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं, उससे मैं भली-भांति परिचित हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की इसी राजनीति के बीच मैं बंगाल के लोगों को भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार पूरी मुश्तैदी से राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की चुनावी रैली में कहा‘‘आपने क्या कभी दीदी को देश की तारीफ करते सुना? मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरा देश खुश है, लेकिन दीदी ने इस घटनाक्रम को नहीं सराहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल टी टैक्स है- तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है। कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है।

...

Featured Videos!