Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:04 PM IST
पश्चिम बंगाल में आज पीएम मोदी ने किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में पूजा भी करना मुश्किल हो गया है। किसानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, किसानों के लिए किसी ने नहीं सोचा। भाजपा सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाकर देश के अन्नदाता की आमदनी बढ़ाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि वह स्वयं सत्कार करते हुए हाथ जोड़ने की मुद्रा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं। उन्होंने चारों तरफ अपने होर्डिंग लगाए हैं। वहीं भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है।
इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सिंडिकेट जबरन वसूली, किसानों से उनका लाभ छीनने, विरोध के खिलाफ आवाज उठाने वालों की हत्या करने वालों और गरीब पर अत्याचार करने वालों का नाम है सिंडिकेट। इसकी मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है।
...