Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:23 AM IST
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई. इस दौरान चुनाव के नतीजों पर चर्चा की गई.बता दे की इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। परिसर स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम के पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की गुजरात में बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर चल गए, लेकिन पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सभी से साथ रहने का संदेश दिया और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को कहा.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री को लड्डू खिला कर जीत की बधाई दी और उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भी गुजरात और हिमाचल जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया
जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान जे. पि. नड्डा ने बतया की विधायकों की बैठक के दौरान दोनों राज्यों के मुख्य मंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
...