प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्‍ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर के निधन पर जतया शोक

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्‍ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर के निधन पर जतया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जगदीश ठक्‍कर का साथ लगभग 17 साल पुराना है। 1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर मुख्‍यमंत्री ऑफिस में पीआरओ रहे थे।
Dec 10, 2018, 3:59 pm ISTNationAazad Staff
Jagdish Thakkar
  Jagdish Thakkar

प्रधानमंत्री के कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जगदीश ठक्कर का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा 'पीएमओ के पीआरओ जगदीश ठक्कर की मौत से बेहद दुखी हूं। जगदीशभाई एक अनुभवी पत्रकार थे और मैंने उनके साथ वर्षों तक काम किया। गुजरात और दिल्ली तक उनके साथ काम करना आनंददायक था। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

प्रधानमंत्री मोदी इस दुख की घड़ी में जगदीश ठक्कर के परिवार से भी मिलने उनके घर पहुंचे। जगदीश ठक्कर प्रधानमंत्री के बेहद करीब माने जाते थे। इन दोनों का साथ 17 साल पूराना है।1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर मुख्‍यमंत्री ऑफिस में पीआरओ रहे थे। बता दें कि जगदीश ठक्कर 2004 में रिटायर्ड हो रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। इसके बाद से ही वह लगातार काम करते रहे थे।

जगदीश ठक्कर ने गुजरात के भावनगर से प्रकाशित होने वाले एक स्थानीय अखबार के साथ उन्होंने पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। 1970 के आखिर में वह गुजरात सरकार के सूचना कार्यलाय से जुड़े। 1985 में कांग्रेस के अमरसिन्ह चौधरी के कार्यकाल के दौरान उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई।

...

Featured Videos!