IAF Air Strikes : पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, देश में हाई अलर्ट

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:17 PM IST


IAF Air Strikes : पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, देश में हाई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव चरम पर है। प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी बैठक कर रहे है।
Feb 27, 2019, 1:49 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा है। पायलटों से कहा गया है कि २ मिनट के अंदर उड़ान भरने के लिए तैयार रहें। बता दें कि इस तरह का अलर्ट युद्ध के समय में ही जारी किया जाता है।  इसके साथ ही बॉर्डर के पास मौजूद सभी अस्पतालों से मेडिकल सेवाओं का फुल स्टॉक मुहैया कराया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जम्मू कश्मीर, लेह, श्री नगर, पंजाब और दिल्ली में फ्लाइटों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली सभी उडानों को रोक दिया गया है।

वहीं पाकिस्तान में भी कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। लाहौर, मुल्तान, इस्लामाबाद, सियालकोट एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है।
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के एयरस्पेस सिस्टम से जो भी अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ने थे उन्हें भी रद्द कर दिया गया। कुछ विमानों के रूट को भी बदला गया गया है।

...

Featured Videos!