Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:47 PM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है। भाजपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी हुई है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटिंग के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर एक कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के जरीए पीएम मोदी ने फिल्मी सितारों से अपील की है कि लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित को टैग करते हुए कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल मचाने के बाद अब पोलिंग बूथ पर टोटल धमाल मचाने का वक्त है। पीएम ने कहा कि 'वोट कर' मूवमेंट को स्पोर्ट कर आप भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने ३० मिनट की अवधि में १६ ट्वीट किए और ४० हस्तियों, संस्थानों को टैग किया है।
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "मेरे साथी भारतीयों, समय आ गया है कि हम आवाज दें कि #VoteKar, आने वाले लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित करें कि आप और आपका परिवार, दोस्त रिकॉर्ड संख्या में आएं, आपका ऐसा करना देश के भविष्य पर सकारात्मक असर डालेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी इससे पहले भी अपने ट्विटर हैंडल से विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को टैग कर उनसे लोगों को मतदान का महत्व समझाने और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने की अपील कर चुके हैं।
...