पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:28 PM IST

पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि

महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
May 9, 2019, 12:16 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप और महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने श्री गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘महान गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। वह अध्ययन और समाज सुधार के प्रति अपनी लगन के लिए विख्यात थे। उन्होंने कहा कि वह समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों के सशक्तीकरण के संघर्ष के समर्थन में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े रहें।’’

इस मोके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाराणा प्रताप और महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले को श्रद्धांजली देते हुए ट्वीट कर लिखा विषम परिस्थितियों में भी देशभक्ति, शौर्य और पराक्रम का अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले,स्वधर्म और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमें नए, सशक्त और शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

वहीं कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि महा पराक्रमी और वीरता के पर्याय महाराणा प्रताप जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा ने लिखा कि मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मां भारती के अमर सपूत महाराणा प्रताप जी की शौर्यपूर्ण गाथाएं और संघर्षपूर्ण जीवन आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने भी इस मौके पर ट्वीट कर लिखा कि मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन। त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

...

Featured Videos!