दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:33 AM IST


दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा

पीएम आज सी प्लेन में सवार होकर अंबाजी मंदिर जाएंगे
Dec 12, 2017, 8:49 am ISTNationAazad Staff
modi
  modi

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे तक थम जाएगा। पार्टियां पूरी दमखम के साथ लगातार रैलियां कर रही है। मोदी आज अहमदाबाद में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी आज सी प्लेन से अंबाजी मंदिर दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वे वहां से निकल कर 65 किलोमीटर दूर शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करने सड़क के रास्ते जायेगे। मोदी यहां पर पहले रोड़ सो करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी है। गौरतलब है कि अगर मोदी सड़क से सफर करेंगे तो भीड़ होने की संभावना है।

बता दे कि मोदी पहली बार मोदी सी प्लेन से यात्रा कर इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।

मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है।
 
आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे. इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है।

...

Featured Videos!