Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:12 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियां भरपूर कोशिश में जुटी हुई है. आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे तक पहले प्रचार की गतिविधिया थम जाएंगी। पहले चरण के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सूरत में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
बीजेपी की तरफ से जारी प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभाओं की लिस्ट में गुरुवार (7 दिसंबर) से लेकर शनिवार (9 दिसंबर) तक की रैलियां प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की 7 दिसंबर को सूरत में रैली है। इसके बाद वह शुक्रवार और शनिवार को 4-4 जगहों पर सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद वह शुक्रवार और शनिवार को 4-4 जगहों पर सभा को संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह चार रैलियों को करेंगे सम्बोधित.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैलियों को सबोधित करेंगे।
वही कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजकोट में लोगो से मुलाकात करेंगे वहीं पार्टी के वरिष्ट नेता आनंद वड़ोदरा में चुनाव प्रचार करेंगे।
शनिवार को गुजरात के पहले चरण का चुनाव होना है, जिसमें कुल 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम तक थम जाएंगे। वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।
...