Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:39 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे।पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी, काशी से देश को न्यू इंडिया का बजट समझाएंगे इसके साथ ही वे यहां आज भाजपा देशव्यापी सदस्यता अभियान की भी शुरू करने वाले हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।” उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा।”
पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री की यह मूर्ति १८ मीटर ऊंची है। इस मूर्ति को बनाने में ४ महीने का समय लगा है। जानकारों की माने तो पीएम यहां पौधारोपण अभियान ''आनंद कानन" भी शुरू करेंगे।
बता दें कि सदस्यता अभियान के तहत पीएम मोदी लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग ५,००० पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद करने पीएम मोदी २७ मई को आए थे। लेकिन उस वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली थी। इस बार नरेंद्र मोदी वाराणसी में लगभग चार घंटे बिताएंगे।
...