पीएम मोदी का झारखंड दौरा, देवघर में एम्स और एयरपोर्ट का करेंगे आज शिलान्‍यास

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:16 PM IST

पीएम मोदी का झारखंड दौरा, देवघर में एम्स और एयरपोर्ट का करेंगे आज शिलान्‍यास

18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने के बाद सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी - पीएम मोदी
May 26, 2018, 1:12 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देगें। इस दौरान वह हर घर तक पाइपलाइन से एलपीजी गैस पहुंचाने की योजना का शिलान्यास करेगें। पीएम मोदी देवघर में एम्स और एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें कि एम्स के लिए 1,103 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। जिसमे 750 बेड, ये अस्पताल 237 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, जो अगले चार सालों में बनकर पूरा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से रामगढ़ जिले के पतरातु में पांच मेगावॉट सुपर थर्मल बिजली संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि इसका शिलान्यास पीए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। पतरातू तापीय विद्युत संयंत्र केंद्र (पीटीपीएस) और राष्ट्रीय तापीय विद्युत संयंत्र (एनटीपीपी) का संयुक्त उपक्रम है।  पहले चरण में 18,668 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावॉट की तीन इकाइयां विकसित की जाएंगी. यह कार्य 2021 से 2022 तक पूरा हो जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को ) झारखंड में 27000 करोड़ रुपये के पांच बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की बात कहीं है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जनता हीरे पर बैठी हुई है।यही का कोयला, यहीं की बिजली, पतरातू पावर प्लांट से सूबे के आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के नये मौके पैदा होंगे।

...

Featured Videos!