पीएम मोदी का 7 जुलाई को जयपुर दौरा

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 03:34 PM IST


पीएम मोदी का 7 जुलाई को जयपुर दौरा

पीएम मोदी की सभा में दो लाख से अधिक लाभार्थी जुटाने का लक्ष्य
Jun 27, 2018, 2:04 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को जयपुर का दौरा करने वाले है जिसके लिए तैयारियां जोरो पर है। इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री के आवास पर मंगलवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सत्ता और संगठन के लोगों से बात कर दौरे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और सी.आर चौधरी समेत राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभार निगम, आयोग और बोर्ड के अध्यक्ष शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से दो से ढाई लाख लाभार्थी जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

भाजपाईयों का कहना है कि प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ लोगों को व्यक्तिगत लाभ की योजना से जोड़ा गया है। प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना कि पीएम मोदी यहां केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के साथ ही आम लोगों को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि यह दौरा लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है।

...

Featured Videos!