प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा, पीएम लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:26 PM IST


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा, पीएम लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Aug 17, 2019, 2:40 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर भूटना पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने उनका स्वागत हवाई अड्डे पर किया। इस मौक पर पीएम को अंगवस्त्रम भी प्रदान किया गया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रॉयल बॉडी गार्ड्स, रॉयल भूटान आर्मी और रॉयल भूटान पुलिस ने गार्ड ऑफ आनर दिया।

पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत भारत भूटान में कई आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में सहयोग दे रहा है। प्रधानमंत्री मांगदेछू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम भूटान की रॉयल यूनिवर्सिटी को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कुल १० सहमति पत्र और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पीएम भूटान में रुपे कार्ड और भीम एप जैसी पांच परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। बता दें कि यह पीएम मोदी का दूसरा भूटान दौरा है। इससे पहले वे २०१४  में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेशी दौरे पर भूटान गए थे।

...

Featured Videos!