Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:17 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ समारोह में शामिल होंगे। मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी थी। बता दें कि मालदीव की राजधानी माले में शपथ ग्रहण समाहरोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शपत ग्रहण समाहरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होने का न्यौता दिया था जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सहर्ष के साथ स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री के एक दिवसीय मालदीव के दौरे को लेकर यह कयास लगाए जा रहे है कि ये दौरा पड़ोसी देश के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बना सकता है। वहीं नए राष्ट्रपति सोलिह को चीन के कर्ज से उबरने के लिए भारत और अमेरिका से मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव 23 सितंबर को हुए जिसमें संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार नेता सोलिह ने तत्कालीन राष्ट्रपति यमीन को शिकस्त दी। मालदीव भारत की समुद्री सुरक्षा की दृष्टि से एक अहम देश है और अब नयी सरकार के साथ भारत के संबंध मजबूत होने की उम्मीद है ।
मालदीव की इस यात्रा के साथ ही प्रधानमंत्री सभी दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा पूरी कर लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। यह मालदीव की निर्वाचित सरकार को भारत के समर्थन का प्रतीक है।
...