Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 02:34 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा से स्वदेश लौट चुके हैं और आज वो पूर्व वित्त मंत्री और अपने बेहतरीन दोस्त दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने करीब ११ बजे उनके घर जाएंगे और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि दिग्गज नेता अरुण जेटली का २४ अगस्त को लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया था। वह ६६ वर्ष के थे। बता दें कि २४ अगस्त को पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर थे। तब उन्होंने बहरीन की राजधानी मनामा से अरुण जेटली को याद करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया था।
जेटली को याद करते हुए उन्होंने कहा था, 'सपनों को सजाना और सपनों को निभाना ऐसा लंबा सफर जिस दोस्त के साथ पूरा किया, वो दोस्त अरुण जेटली ने अपना देह छोड़ दिया।इस दौरान बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के दौरान उनके भाषण में जेटली को अंतिम विदाई के वक्त मौजूद नहीं रहने का मलाल भी दिखा, जब उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वह अपने कर्तव्य से बंधे हैं।
...