आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे पीएम मोदी

Friday, Mar 07, 2025 | Last Update : 06:38 AM IST


आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री आज कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Feb 15, 2018, 11:39 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। वे आध्रप्रदेश के इटानगर में दोर्जी खांडू राज्‍य सभागार का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह राज्य सिविल सचिवालय के भवन का भी उद्घाटन करेंगे और टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे। आपको बता दें कि इस बारें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा में दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए आज राज्य के दौरे पर आएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने आठ फरवरी को पहला चुनावी दौरा किया था। राज्य में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है। मोदी की रैलियों के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री दक्षिणी त्रिपुरा जिले के शांतिर बाजार में पहले चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद वह राजधानी अगरतला में एक महत्वपूर्ण जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी की रैलियों के लिए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री दक्षिणी त्रिपुरा जिले के शांतिर बाजार में पहले चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद वह राजधानी अगरतला में एक महत्वपूर्ण जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत मात्र 1.57 था जो 2014 के आम चुनाव में बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गया। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 फरवरी को मतदान होगा और तीन मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

...

Featured Videos!