Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:28 AM IST
सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में तैयार 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन करेंगे। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करने के लिए ‘देशभर की 30 छोटी-बड़ी नदियों का जल लाया गया है, जिसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, कावेरी, नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी और ब्रह्मपुत्र आदि शामिल हैं।
पीएम मोदी इन्हीं 30 नदियों के जल से प्रतिमा के पास स्थित शिवलिंग का अभिषेक करेंगे। इस दौरान 30 ब्राह्मण मंत्रों का भी जाप किया जाएगा। बता दें कि मूर्ति के निर्माण में 70,000 टन सिमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया गया है। वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के अवसर पर बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। यहां गुजरात पुलिस, सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के बैंड सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से आए कलाकार संगीत एवं नृत्य प्रस्तुति देंगे। बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के बाद पीएम मोदी यहां‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी अनावरण करेंगे।
...