Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:07 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वृंदावन चंद्रोदय मंदिर परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा ३०० करोड़वी थाली का अनावरण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी २० बच्चों को पहले भोजन परोसेंगे और फिर उनके साथ भोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में बहुर्चित फिल्म 'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौली सहित कई कलाकार शामिल होंगे। बता दें कि एसएस राजामौली अक्षय पात्र फाउंडेशन के गुडविल एम्बेसेडर हैं। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में तकरीबन ११:३० बजे पहुंचेंगे। उन्हें रिसीव करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक के साथ कई केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल रहेंगे।
अक्षय पात्र वृंदावन में एक अत्याधुनिक रसोई घर है। प्रधानमंत्री मोदी इसी परिसर के पास बच्चों को भोजन परोसेंगे। इस समारोह में १२५ स्कूलों के बच्चों के साथ करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री बच्चों से सीधा संवाद भी करेंगे।
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा वित्तपोषित अक्षय पात्र बेंगलूरू स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो मध्याह्न भोजन योजना में सरकार के साथ मिलकर काम करता है। बता दें कि अक्षय पात्र ने वर्ष २००० में अपने कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से, २०१२ में १०० करोड़ भोजन परोसने के साथ अपनी पहली प्रमुख उपलब्धि को हासिल किया। २०१६ तक संगठन २००करोड़ भोजन परोस चुका था। २७ अगस्त, २०१६ को बेंगलुरु में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया।
...