एससीओं शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीए मोदी, चीन के लिए हुए रवाना

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:51 PM IST


एससीओं शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीए मोदी, चीन के लिए हुए रवाना

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भी इस सम्मेलन में होंगे शामिल।
Jun 9, 2018, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सदस्‍यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आज दो दिवसीय चीन यात्रा पर रवाना हो गए हैं। 9 से 10 जून को आयोजित हो रहे 18वें एससीओ सम्मेलन को चीन के शांदोंग प्रांत के किंगदाओ शहर में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कर रहे है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  चीन के तटीय शहर किंगदाओ में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।हालांकि 48 दिनों में ये इनकी दूसरी मुलाकात है।

बता दें कि एससीओ समिट में क्षेत्रीय सुरक्षा, सामाजिक-सांस्‍कृतिक सहयोग और आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें मोदी पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने का मुद्दा भी उठा सकते हैं। बहरहाल यह पहला मौका होगा जब इस समिट में भारत बतौर पूर्णकालिक सदस्य शामिल हो रहा है।

वहीं खबरों के मुताबिक अमेरिका के रूस, चीन और ईरान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर अधिकारियों ने कहा कि एससीओ वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए एक मुखर आवाज बनेगा। 

...

Featured Videos!