Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:31 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से ११,५१,००० लाभार्थियों तक १३,५८,३१,९१८ रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना से जुड़ने वालों को ६० साल की उम्र के बाद ३ हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। ये योजना कामगारों के लिए है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों को कार्ड भी जारी किए।
प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन १५ फरवरी से शुरू किया गया था। इस योजना के जरीए सरकार को उम्मीद है कि १० करोड़ कामगार इससे जुड़ेंगे। कई जगह प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के चलते सरकार ने पेंशन का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। यदि कोई लाभार्थी १८ साल की उम्र में इस स्कीम में हिस्सा लेता है तो उसे ५५ रुपये प्रीमियम के तौर पर देना होगा। २९ साल की उम्र में योजना का हिस्सा बनने पर १०० रुपये मासिक का प्रीमियम देना होगा। ४० साल की उम्र में जुड़ने वालों को २०० रुपये का मासिक अंशदान करना होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र १८ साल से कम नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत आप जितनी रकम जमा करेंगे उतनी ही रकम सरकार भी आपके नाम से जमा करेगी। बता दें कि जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा उसके पास आधार कार्ड और बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। इसका रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है। आप इस योजना से जुड़ी जानकारी पाने के लिए १८०० २६७६ ८८८ टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
...