Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:54 AM IST
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां कि देश-विदेश के निवेशकों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश करना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि पुराने कानूनों को समाप्त कर नए कानूनों को अमल में लाया गया है।
प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक में भारत को 100 देश में शामिल होने पर कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल में कई तरह के सुधारों को आगे बढ़ाया है जिसकी वजह से विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रेटिंग में भारत एक झटके में 30 पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 देशों में शामिल हो गया है। बता दे कि इससे पहले भारत का स्थान 2014 में 142 था।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को इस कार्यक्रम में भारत सहित 60 से अधिक देशों के 7,000 से अधिक राजनीतिज्ञ, वरिष्ठ अधिकारी और शीर्ष उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान 18 व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडलों की प्रमुख केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठकें भी की जाएगी।
जीएसटी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी के देश में लागू होने के बाद से विभिन्न प्रकार के करों को समाप्त किया गया है जिससे देश में कारोबार करना पहले से कहीं आसान हो गया है। इसके साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा हमारे मोटे अनाज और बाजरा में उच्च पोषक तत्व हैं। ये प्रतिकूल कृषि-जलवायु परिस्थितयों का सामना करने में समर्थ्य है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और इनके पोषण का स्तर भी बेहतर होगा।
...