आईपीपीबी (IPPB) की शुरुआत के बारे में पाइये आवश्यक जानकारियां

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:40 AM IST


आईपीपीबी (IPPB) की शुरुआत के बारे में पाइये आवश्यक जानकारियां

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3,250 सेवा केंद्रों (डाकघरों) में बैंकिंग सुविधाएँ एक सितंबर से मिलनी शुरू हो जायेंगी। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2018 तक देश के सभी एक लाख 55 हजार डाकघरों को सेवा केंद्रों के रूप में आईपीपीबी से जोड़ने का भी लक्ष्य है।
Aug 31, 2018, 10:32 am ISTNationAazad Staff
India Post Payment Bank
  India Post Payment Bank

अब पैसे निकालने के लिए व्यक्तियों को रोजाना बैंक व एटीएम के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी  क्योंकि अब डाक घर विभाग भी इंडिया पोस्ट बैंक (आईपीपीवी) की शुरुआत करने जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत करेंगे और एक सितंबर से देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3,250 सेवा केंद्रों (डाकघरों) में बैंकिंग सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

1 सितंबर को आईपीपीबी की सभी 650 शाखाओं और 3250 सेवा केंद्रों पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू होगा। इस बीच दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। कार्यक्रमों का  सीधा प्रसारण  सभी 3900 केंद्रों पर भी देखा जा सकेंगा।

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस साल 31 दिसंबर तक देश के सभी एक लाख 55 हजार डाकघरों को सेवा केंद्रों के रूप में आईपीपीबी से जोड़ने का लक्ष्य है। हालांकि आईपीपीबी की शुरुआत 21 अगस्त को ही करनी थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक की घोषणा के बाद इसे टाल दिया गया था।

...

Featured Videos!