पीएम मोदी ने मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का किया उद्घाटन, आम लोगों के लिए सेवा शाम से बहाल

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:21 AM IST

पीएम मोदी ने मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का किया उद्घाटन, आम लोगों के लिए सेवा शाम से बहाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं का शिलान्यास करने में जुटे हुए है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में सबसे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया इसके बाद उन्होंने नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन जाने वाली ६.६ किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। इस मेट्रो के आ जाने से यात्री द्वारका से सीधे सेक्टर ६२ तक आसानी से सफर कर सकेंगे।
Mar 9, 2019, 2:24 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन जाने वाली ६.६ किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया।  नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन से सेवा लोगों के लिए आज शाम चार बजे से ही  उपलब्ध कराई जाएगी। ये पूरी तरह से एलिवेटेड मेट्रो लाइन होगी जो छह स्टेशनों से गुजरेगी। इनमें सेक्टर ३४, सेक्टर ५२, सेक्टर ६१, सेक्टर ६२, और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन प्रमुख हैं।

इस मेट्रो लाइन के परिचालन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सैटेलाइट सिटी को जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किलॉजी का भी लोकार्पण किया।

इस परियोजनाओ के उद्घाटना समाहरोह के दौरान प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनेगा। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि आज के समय में ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास से है। अब अगले कुछ हफ्तों में उड़ान योजना के तहत जल्द बरेली से भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। 'उड़े देश का आम नागरिक' इस लक्ष्य के साथ अब तक १२० रूटों को शुरू किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, अथॉरिटी और टेंडर में होने वाले नए नए खेल और जमीन घोटालों की वजह से बनी खबरों के कारण होती थी। आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि २०१४  में  मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ २ फैक्ट्रियां थी। आज करीब सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं। इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं।

...

Featured Videos!