Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:08 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड विधानसभा चुनावों मे जीत का मंसूबा लिए हुए नागालैंड के तुएनसांग जिले में भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं।'
इस रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आपकी उपस्थिति ने उन लोगों को एक मजबूत संदेश भेजा है जो विभाजक और वोट बैंक की राजनीति में शामिल हैं। उन्होने कहा कि नागालैंड के प्रतिभावान लोगों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। पीएम ने कहा कि इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नागालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की खातिर राज्य में मोदी की दूसरी चुनावी सभा होगी. भाजपा ने मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 47 पर अपने उममीदवार खड़े किए हैं और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है।
नागालैंड के बाद पीएम मोदी मेघालय रवाना होंगे और वहां के पश्चिम गारो हिल्स जिले में चुनावी रैली करेंगे। यह जिला 1972 में प्रदेश के गठन के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। फुलबारी कस्बे में होने वाली रैली पीएम मोदी की दूसरी चुनावी रैली होगी। भाजपा ने मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 47 पर अपने उममीदवार खड़े किए हैं और कांग्रेस को सत्ता से हटाने की पूरी कोशिश में है।
...