पंजाब में आज पीएम मोदी किसानों को करेंगे संबोधित

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:24 PM IST


पंजाब में आज पीएम मोदी किसानों को करेंगे संबोधित

पंजाब पुलिस ने इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
Jul 11, 2018, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। आज की इस रैली में प्रधानमंत्री पंजाब के किसानों को बड़ी सौगात दे सकते है। बता दें कि पंजाब में ये पहली रैली होगी जिसमें प्रधानमंत्री किसानों से सीधे रुबरु होंगे।

इस रैली में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस रैली में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंजाब के किसानों कि सराहना की है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस रैली का आयोजन मलौठ में इस लिए किया गया ताकि पंजाब से सटे राजस्थान और हरियाणा के किसान भी इसमें शामिल हो सके। इस रैली में सुरक्षा के लिहाज से 5000 जवानों को तैनात किया गया है। इस रैली को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है।

बता दे कि इस रैली को कामयाब बनाने के लिए अकाली दल भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का बड़ा चुनावी ऐलान किया था। उसके बाद वह पहली रैली होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

...

Featured Videos!