Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:52 PM IST
PM नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आज वाराणसी में कहा कि मैं बहुत खुश हूं, कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं और मैं उन का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश में बहुत से सुधार कार्य किए हैं और पशुधन आरोग्य मेला की भी शुरुआत की है। मैं जब इस मेले में गया तो मैंने वहां पर पशुओं के आरोग्य के लिए डॉक्टर भी देखें और मैं आशा करता हूं कि यूपी सरकार इस पशु आरोग्य मेले को हर राज्य में लगाएं। जिससे किसानों को भी लाभ होगा। क्योंकि पशु किसानों की खेती करने में सबसे ज्यादा सहायक होते हैं। इस मेले में चारों तरफ लोग ही लोग दिख रहे थे। इस मेले को लेकर लोगों में काफी लोगों को मैंने उत्साहित देखा।
यह बात तो सच है कि पशु हमें वोट देने नहीं आते हैं, परंतु फिर भी हम उनके लिए काम कर रहे हैं ताकि किसानो को इनका फायदा मिल सके। इससे उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा और उत्तर प्रदेश की ही नहीं बल्की भारत देश की भी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। क्योंकि पशु निर्जीव होते हैं, वह अपनी बातें हमें बता नहीं सकते हैं। अपना कष्ट हमें दिखा नहीं सकते हैं। इसलिए हमें खुद उनकी समस्याओं को और उनके कष्ट को समझना पड़ेगा। अगर हम उनकी स्थिति को समझेंगे तो वह भी हमारी स्थिती को समझेंगे।
...