Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और गाजीपुर के एक दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी में आज लगभग तीन सौ करोड़ की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे में वह फिलीपींस के सहयोग से स्थापित अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र एवं दूरसंचार विभाग की कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दूरसंचार विभाग के चार लाख कर्मचारियों के लिए कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम की शुरुआत करेंगे।
मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले वह बुनकरों और हस्तशिल्पियों से मुलाकात करेंगे। साढ़े चार साल में पीएम का ये 16वां दौरा है।
वाराणसी से पहले प्रधानमंत्री रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर जाएंगे जहां वह 230 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। गाजीपुर में प्रधानमंत्री महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी कर आरटीआई मैदान पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में पीएम मोदी गाजीपुर को करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
...