Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:17 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में किसान रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रधानमंत्री खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि हालही में उन्होने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया था। जानकारी के मुताबिक मोदी दोपहर करीब 12.30 बजे मिदनापुर पहुंचेंगे और सीधे रैली स्थल जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी मेदिनीपुर से लगभग 20 किमी दूर कलाईकुंडा एयरबेस से हेलीकॉप्टर से सभास्थल तक पहुंचेंगे। उनके इस दौरे से पहले मेदिनीपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिये बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये पीएम मोदी जी को सम्मानित करना चाहते हैं।
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 17 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हो रही है. शाह ने अपनी रैली में दावा किया था कि उनकी पार्टी बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से 22 से अधिक पर जीत दर्ज करेगी।
...